
पटना । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में भाजपा पूरे प्रदेश में 70 प्रेस कान्फ्रेंस कर विरोधियों पर हमलावर हुई। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा व शाहनवाज हुसैन के अलावा केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने डबल इंजन वाली एनडीए सरकार की उपलब्धियां गिनाई तथा विपक्ष पर जनसरोकार से मुंह मोड़ने का आरोप लगा कठघरे में खड़ा किया।
70 जगहों पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में पार्टी नए नारे ‘जन-जन की पुकार, आत्मनिर्भर बिहार’, ‘मोदी है तो मुमकिन है, भाजपा है तो संभव है’, ‘भाजपा तैयार, आत्मनिर्भर बिहार’ के नारे बुलंद कर रहे हैं।
भाजपा केवल विरोधियों के लिए चक्रव्यूह रचना में ही नहीं जुटी है, बल्कि विरोधियों द्वारा रचे गए तमाम चक्रव्यूहों को भेदने का इंतजाम भी सुनिश्चित कर दिया है। प्रदेश मुख्यालय में मोर्चा व प्रकोष्ठों की बैठकें हो रही हैं और आगे की रणनीतियां तैयार की जा रहीं हैं।
कार्यकर्ताओं के साथ समर्थकों और मतदाताओं में भी जोश भरने के लिए सौ से अधिक डिजिटल रथ क्षेत्र में उतार दिए गए हैं।